28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर ट्रक गड्ढे में पल्टा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अकुंर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर/थाना रेउसा क्षेत्र में शानिवार को परचून का सामान लोड कर जा रहा अनियंतिरित होकर पलट गया।गनीमत रहा एक बड़ा हादसा होने से बच गया।जिला मुरादाबाद-थाना नगला निवासी ट्रक चालक नदीम पुत्र अकबर अली ने बताया।ट्रक गाजियाबाद बॉडर से परचून का सामान लोड होकर रेउसा बहराइच मार्ग से होकर विहार लेकर जा रहा था।बहराइच रेउसा मार्ग पर बीआर सी के निकट सामने से एक अचानक छुट्टा जानवर के सामने आ जाने से ट्रक अनियंतिरित होकर खड़ में पलट गया।स्थानीय ग्रामीणों की मदत्त से चालक/क्लीनर को सकुशल खिड़की के स्थान से निकाल लिया गया।प्रत्यक्ष दरसियो ने बताया चालक नदीम व क्लीनर रफ़ुल अली को हल्का फुल्का चोटे आयी।उसी जगह बहराइच से रेउसा आ रही एक डिजार गाड़ी,रेउसा से बहराइच जा रहे एक बाइक सवार की आमने सामने से जोरदार ठोकर हो गई।उसमें भी किसी के कोई हताहत होने की खबर नही।दोनो की गाड़ियों में नुकसान हुआ।स्थानीय लोगो की माने तो गलती डिजार गाड़ी चालक की थी।पुलिस दोनो को अपने साथ ले गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें