नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
बेटी को खाना और सेम देने जा रही एक वृद्धा को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वृद्धा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वृद्धा के बेटे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके वाहन चालक की तलाष में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर नानपारा कोतवाली अन्र्तगत ग्राम केषवपुर निवासी 58 वर्षीय मुन्नी बेवा फरजन्द अली ग्राम सिलेटरगंज में ब्याही अपनी पुत्री लैलतुन को खाना बनाकर और हरी सेम तोड़कर देने के लिए जा रही थी कि अचानक रास्ते में सिलेटरगंज मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन सं0 यू0पी040 आर0 6353 ने ठोकर मार दी जिससे 58 वर्षीय वृद्धा मुन्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक वृद्धा के पुत्र लड्डन ने थाने को उपरोक्त वाहन चालक के विरूद्ध तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। लड्डन का यह कहना है कि उसकी माता चाँदी के कड़े और सोने की कील भी पहने थे मगर वह गायब है।