28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

तेलंगाना के मंत्री ने बेची आईसक्रीम और जूस, कमाए 7.5 लाख रुपये

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे और कैबिनेट मंत्री केटी रामाराव आइसक्रीम बेचने लगे हैं. यही नहीं कुछ घंटों में ही 7.50 लाख रुपये कमा लिए. चौंक गए? दरअसल रामा ने ऐसा अपनी पार्टी टीआरएस के प्लेनरी एंड फॉर्मेशन डे की पब्लिक मीटिंग के लिए पैसा जुटाने के मकसद से किया. यह मीटिंग इसी महीने होनी है. बता दें कि उनके पिता ने हाल ही में यह एलान किया था कि वह और उनके मिनिस्टर 2 दिन कुली बनकर काम करेंगे.

टीआरएस नेताओं ने खरीदी आईसक्रीम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी मिनिस्टर रामा राव ने शुक्रवार को कुतुबुल्लाहपुर एरिया में आइसक्रीम और फलों का जूस बेचा. टीआरएस सांसद माल्ला रेड्डी ने रामा से 5 लाख, जबकि पार्टी लीडर श्रीनिवास रेड्डी ने एक लाख रुपए की आइसक्रीम खरीदी.

गौरतलब है कि टीआरएस का पैसे जुटाने का कैम्पेन एक हफ्ता चलेगा. इसमें पार्टी के सभी नेता कुली बनकर काम करेंगे. पार्टी चीफ और सीएम केसीआर ने एलान किया है कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राज्य में गुलाबी (पिंक) कूली दिनालु मनाया जाएगाय उन्होंने अपील की है कि हर पार्टी वर्कर कम से कम 2 दिन इस तरह से पैसे जुटाए।

मेंबरशिप फीस से जुटाएंगे 25 करोड़ 

टीआरएस 21 अप्रैल को प्लेनरी डे पर हैदराबाद के पास काम्पली में प्रोग्राम करेगी। इसके बाद 27 अप्रैल को पार्टी का फॉर्मेशन डे वारंगल में मनाया जाएगा. केसीआर ने कहा, “2014 में जब पार्टी ने सरकार बनाई थी जो इसके मेंबर्स की संख्या 51 लाख थी जो अब 75 लाख से ज्यादा हो चुकी है. हमें उम्मीद है कि मेंबरशिप फीस से 25 करोड़ रुपए जुटाए जा सकेंगे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें