इस्लामाबाद : जम्मू -कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों के हमले के बाद भारत में पाकिस्तान पर हमले और आतंक के सफाए की मांग उठ रही है। इसी बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने उनके देश की सेना के शीर्ष कमांडर्स से भेंट की। उन्होंने पाकिस्तान की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का सुरक्षा बल हर ओर से और हर तरह से हमले का जवाब देने के लिए तैयार है। भले ही किसी भी तरह का हमला हो पाकिस्तान हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।
सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक कॉन्फ्रेंस में सेना की ऑपरेशनल तैयारियों का भी जायजा लिया गया। इस मामले में जनरल शरीफ ने बैठक में कहा कि पाकिस्तान की एकता व संप्रभुता को यदि खतरा होता है तो पाकिस्तान हर स्थिति का सामना करेगा।