नई दिल्ली, एजेंसी। धौलपुर में चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार शाम थम गया। उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है। लेकिन शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो करने के दौरान सीएम वसुंधरा राजे के पांव में मोच आ गई। जिसके चलते वह धौलपुर में ही रुकी हुई है। जबकि उनके सिपेहसलार कई मंत्री प्रचार थमते ही धौलपुर से निकल गए है। वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है कि राजे का धौलपुर में रुकना नैतिकता और कानून के खिलाफ है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि उन्हें आशंका है कि सीएम चुनाव को प्रभावित कर सकती है। कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। धौलपुर से सटी यूपी व एमपी की सीमाओं का सील कर दिया गया है। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा बलों की नौ कंपनियां तैनात की गई।
चुनाव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए चुनाव आयोग पूरी नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि धौलपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच है। कांग्रेस ने जहां दिग्गज नेता बनवारी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक बीएल कुशवाह की पत्नी पर दांव लगाया है।