जितेंद्र सिंह( विकास ) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
18 अक्टूबर नानपारा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में वाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा आरपी यादव ने पुलिस व एसएसबी के जवानों को लेकर नगर नानपारा में रूट मार्च किया गया
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा आर पी यादव के द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में रुट मार्च किया तथा लोगों से जन संवाद भी कायम किया और यह संदेश भी दिया कि यह त्यौहार आप सभी लोगों का है और इसे शांतिपूर्वक मनाने के लिए भी निर्देशित किया गया