त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दसवीं मोहर्रम की पूर्व सन्ध्या पर शहर में निकाला रूट मार्च…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- मोहर्रम व गणेश मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप के नेतृत्व में शहर में रूट मार्च किया गया।रुट मार्च थाना कोतवाली नगर से शुरू होकर पानी टंकी, कटी तिराहा होते हुए पानी टँकी से गुरुनानक चौराहा से डिगीहा तिराहा से छावनी चौराहा से चाँद पूरा से झिंगहा घाट होते हुए घंटा घर से वापस कोतवाली नगर आकर समाप्त हुआ।
रुट मार्च में अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण चंद्र,मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा,प्रभारी महिला थाना श्रीमती मंजू पांडेय ,प्रभारी एन्टी रोमियो शेष मणि पांडेय,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रेम प्रकाश पांडेय,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात आर0पी0 सोनकर,प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ राम जी यादव ,एक कम्पनी एक प्लाटून पीएसी बल ,QRT,रिजर्व इंस्पेक्टर जे0पी0 सिंह व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।