28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

थम गया अंतिम चरण का प्रचार, पर चलता रहा शब्द बाणों का वार

लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार। लगातार चल रहे चुनावों के प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज से चुनाव प्रचार थम जायेगा और इसी के साथ 8 मार्च को अंतिम चरण के चुनाव के बाद सात चरणों में चुनावों की प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी।

उसके बाद से नतीजे निकलने शुरू हो जायेंगे, लेकिन इन सब के बीच सभी पार्टियों के नेताओं को विरोधी पार्टियों के नेताओं पर शब्दों के तीर चलाना नहीं बन्द हुआ। प्रचार थमते थमते भी वह एक-दूसरे पर वार पर वार करते रहे हैं। और अपने विरोधियों को दबाकर अपनी पार्टी का तमगा लहराते नजर आये हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने गये थे। और वहां उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी तो अध्यादेश लाकर बूचड़खानों को बंद करा दिया जाएगा। और गो माता का कत्ल करने वाले सलाखों के पीछे बंद होंगे।

अमित शाह ने कहा कि जौनपुर के तीन भूमाफिया हैं। और पूरे पांच साल तक प्रदेश दहशत में रही और अपराध भी चरम सीमा पर रहा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, अखिलेश बाबू हत्या, चोरी, लूट, बलात्कार और फिरौती के मामले बढ़ने को विकास बता रहे हैं।

और इसी काम के बल पर दो शहजादे एकत्र होकर कहते हैं कि काम बोलता है। एक से मां परेशान है, तो दूसरे से बाप। प्रदेश में कोई विकास तो हुआ नहीं, आखिर किस आधार पर कह रहे हैं कि काम बोलता है।अमित शाह ने कहा, सातवें चरण के चुनाव से पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है और ढाई वर्षों के शासनकाल में केंद्र की मोदी सरकार ने 93 योजनाएं जनता को दी हैं, लेकिन प्रदेश शासन के लोग इसे जनता तक पहुंचने नहीं देते हैं।

कांग्रेस पर हमला करते हुए बोले कि जिन लोगों ने देश में 60 साल राज किया, आज वे ढाई साल की मोदी सरकार का हिसाब मांग रहे हैं। शाह ने अपने पूरे भाषण में जौनपुर की जनता को साधते हुए विरोधी पार्टियों पर जमकर हमले किए।

वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को चंदौली व सोनभद्र जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी असफलता को छिपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार रोड शो कर रहे हैं। ये रोड शो उनकी हार का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आरोप है कि सपा सरकार थानों से चलती है, लेकिन उनको नहीं मालूम कि सरकार ने 100 नंबर डायल की पुलिस सुविधा जनता का दे रखी है। और प्रदेश में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री को परीक्षाओं में नकल होती दिख रही है।यही नहीं हमले के साथ ही वहां की जनता को साधने के लिए कुछ वादे भी किये।

उन्होंने कहा कि बगैर इम्तिहान के दौड़ के आधार पर एक लाख सिपाहियों की भर्ती होगी और भर्ती सिर्फ मेरिट के आधार पर होगी, तहसील स्तर पर टोल फ्री सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। महिलाओं को मिलने वाली समाजवादी पेंशन को दोगुना किया जाएगा औ लोहिया आवासों की संख्या बढ़ाई जायेगी। अखिलेश ने भी जनसभाओं में हमेशा की तरह जनता को लुभाने और अपनी विराधी पार्टियों पर हमला करने का ही काम किया।

तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन चंदौली और जौनपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने गए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सपा और बसपा को ही अपना निशाना बनाया। और उन पर हमला करते हुए बोले कि सपा और बसपा हारी हुई लड़ाई लड़ रही हैं। क्योंकि चुनाव के बाद बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा प्रदेश का हाल बेहाल है और विकास के नाम पर केवल जनता को धोखा दिया गया। सपा ने विकास का झूठा खाका तैयार किया है और जब तक सहयोगी दलों की सरकार नहीं आएगी, परिवर्तन संभव नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सूखा राहत की पर्याप्त राशि राज्य सरकार को दी थी, लेकिन वह राशि सिर्फ समाजवादी कार्यकर्ताओं तक ही पहुंच पाई, किसानों तक नहीं।

और राजनाथ सिंह ने अपनी सरकार की तारीफें करते हुए बोले कि किसानों के लिए पीएम मोदी बहुत सी योजनाएं ला रहे हैं, जिससे किसानों को बहुत से फायदे होंगे। इसमें किसानों के कर्ज माफ भी होंगे और ब्याज मुक्त कर्ज भी दिया जायेगा, वहीं नौजवानों को स्वरोजगार के लिए भी कम ब्याज दर्ज पर कर्ज दिया जाएगा। और देश यदि कोई चला सकता है तो वह भाजपा सरकार ही है।

और वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी रविवार को मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भी भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। उल्टे नोटबंदी करके छोटे-छोटे उद्योगों पर ताला लगवा लोगों की रोजी छीन ली।

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने देश को ‘मेड इन चाइना’ बना दिया। बाजार चीनी मालों से पटा है और लघु उद्योग तबाह हो रहे हैं। निर्यात बंद हो गया है और मजदूर काम की तलाश में भटक रहे हैं। साथ ही कहा, खुद को गंगा का बेटा कहने वाले नरेंद्र मोदी ने बनारस में मेट्रो, गंगा सफाई, रिंग रोड, सोलर प्लांट भोजपुरी फिल्म सिटी बनाने का वादा किया था, ढाई साल हो गये किसी का भी शिलान्यास नहीं हुआ।

उन्होंने भी वहां की जनता को साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। पुलिस भर्ती में महिला को 33 प्रतिशत आरक्षण और छात्राओं को पढ़ाई के लिए हर माह 500 रूपये उनके बैंक खाते में दिया जाएगा।

इसी प्रकार से जिन-जिन पार्टियों की जनसभाएं हुईं उनके नेता एक-दूसरे पर हमला करते ही नजर आये जैसा कि हमेशा आते हैं। हमेशा कि तरह ही वह एक दूसरे पर ही बोलते रहे और जनता क्या चाहती है इससे उन्हें कोई मतलब ही नहीं है और ना ही कभी उनके दिल की बात पूछते हैं बस अपनी ही बताते और समझाते हैं। जीतेगी कौन-सी पार्टी और करेगी कौन-सी पार्टी ये चुनाव के परिणाम आने पर ही पता चलेगा। उससे पहले चाहे जो पार्टी अपने आप को जिता ले कोई फर्क नहीं पड़ता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें