सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजयी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थानगांव थाना थानगांव के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर संदग्धि अवस्था खेत मे पॉपलर पेड़ से लटकता शव पाया गया।संभ्रात ग्रामीणों की मदत्त से परिजनों द्वारा विना पुलिस को सूचना दिये बेगैर आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।ज्ञात हो कि थाना थानगांव के ग्राम चकपुरवा मजरा बेलौता निवासी प्रमोद18पुत्र सोने लाल का शव शुक्रवार को गांव के बाहर असलम के खेत मे लगे पॉपलर के पेड़ से बुशर्ट के फंदे से गांव के लोगो द्वारा लटकता देखा गया।सूचना की खबर पर मृतक के परिजनों द्वारा आनन फानन में शव को उतार कर ग्रामीणों की मदत्त से शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।जब वही घटना के सम्बंध में थानगांव प्राभारी से फोन पर बात की गई।तो घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुये साफ साफ इंकार किया।