सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर/NOi-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर थाना थानगांव क्षेत्र में सोमवार को एक नवयुवक की संदग्धि अवस्था मे मौत होने का मामला संज्ञान में आया है।ज्ञात हो कि रेउसा के ग्राम चंदौली निवासी सूरनलाल28पुत्र बासुदेव अपने बहनोई थाना थानगांव के केवलिया मजरा परसिया निवासी शियराम के घर करीब5माह से रहता था।सोमवार को सुरजलाल पुत्र बासुदेव की संदग्धि मौत हो गई।मृतक के परिवार के रेउसा थाना चंदौली निवासी जयदेवी पत्नी मोहनलाल ने थाना थानगांव थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया।कि सूरजलाल की सादी नही हुई थी।करीब एक माह पूर्व रोड साइड की जमीन मृतक ने लाखो रुपये में बेची थी।जमीन वेचने की खबर मृतक की बहिन बहनोई सुनकर सुरजलाल को अपने घर किसी प्रकार से लेकर चली गई।सुरजलाल के पास करीब5लाख रुपये भी थे। रुपये व जमीन हड़पने के लीये बहिन व बहनोई ने हतिया कर दी।तथा विना हम लोगो को सूचना दीये रातो रात शव क अंतिम संस्कार कर दिया।जब वही थाना थानगांव एसओ राजेश राय से जानकारी की गई तो बोले मामला संगियांन में है।दोनो पाछो को बुलाया गया।जांच का विषय है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।