सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सन्दना थानां क्षेत में शौच गयी महिला से दबंगो ने की छेड़छाड़,जान से मारने की धमकी भी दी।जब पीड़ित संदना थाने पहुची तो प्रधान ने थानां अध्यक्ष के सामने ही महिला से गाली गलौज की व जान से मार देने की धमकी दी।
क्षेत्र के पूरनापुर के मजरा गनेशपुर निवासी ममता देवी पुत्री सुखपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव के निवासी विपक्षी राजेश पुत्र राम भरोसे,उजागर पुत्र शम्भू,सुरेश पुत्र श्याम लाल की पिछले दो दिनों से सुबह शौच जाते वक्त छेड़छाड़ करते है व जान से मारने की धमकी भी देते है आज दोपहर बारह बजे के करीब घर पर आकर जान से मारने की कोसिस की व छेड़छाड़ की।मामले की शिकायत हन्ड्रेड डायल पर की गई मौके पर पहुची पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गए जिस पर 100 डायल ने थाने आकर शिकायत करने को कहा। मामले शिकायत लेकर संदना थाने आयी तब तक गांव के पूरनापुर प्रधान दिनेस कुमार आ धमके पीड़ित महिला अपनी आपबीती थानां अध्यक्ष को सुनाती की उससे पहले ही प्रधान थानां अध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय के सामने ही पीड़ित महिला को गालियां देते हुए धमकी देने लगे,संबंधित अधिकारियों से भी अभद्र तरीके से बात की।महिला ने बताया कि विपक्षी प्रधान के करीबी है।
मामले में आनन फानन संदना पुलिस ने प्रधान को पकड़कर हवालात में डाल दिया।
मामले में थाना अध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय का कहना है दिनेस प्रधान ने महिला से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी हमारे सामने दी है ।मुकदमा दर्ज कर सुसंगत धाराओं में कारवाही की जा रही है ,प्रधान को जेल भेजा जा चुका है।