28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

थाना तम्बौर व थाना रेउसा पुलिस की टीम द्वारा 2 चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ 1 शातिर चोर गिरफ्तार ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर द्वारा शातिर अपराधियों व चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध मे दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी के निर्देशन मे व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बिसवा के नेतृत्व मे तम्बौर पुलिस व रेउसा पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान आज दिनांक 08.10.18 को समय 21.45 बजे रात्रि गस्त के दौरान मुखबिरी सूचना पर 01 शातिर चोर सलमान उर्फ भूरे पुत्र अयूब नि0 मो0 नबाबशाहपुरवा कस्बा व थाना तम्बौर जिला सीतापुर को चोरी की दो मो0सा0(एक मोटर साइकिल लाल रंग की सी-डी0 डीलक्स चेचिस नं0 MBLHA11EWD9C20805 व इजन नं0 HA11EFD9C26891 व दूसरी स्लेटी रंग की पैशन प्रो चेचिस नं0 MBLHA10AHAGK44689 व इंजन नं0 HA10EDAGK42597) बिना नम्बर की को नाईखेडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया | अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है | पूछताछ मे ज्ञात हुआ की अभि0 व फरार साथी मुजीब उर्फ सुक्खड पुत्र मुनीर नि0गण मो0 नबाबशाहपुरवा कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर शातिर किस्म के चोर है। तथा ये दोनो वाहन चोरी के अलावा पशु चोरी भी करते है | नाम पता अभियुक्त 1- सलमान उर्फ भूरे पुत्र अयूब नि0 मो0 नबाबशाहपुरवा कस्बा व थाना तम्बौर जिला सीतापुर बरामदगी दो मोटरसाइकिले (एक मोटर साइकिल लाल रंग की सी-डी0 डीलक्स चेचिस नं0 MBLHA11EWD9C20805 व इजन नं0 HA11EFD9C26891 व दूसरी स्लेटी रंग की पैशन प्रो चेचिस नं0 MBLHA10AHAGK44689 व इंजन नं0 HA10EDAGK42597)पुलिस टीम 1- SO श्री ओमप्रकाश सरोज 2- SO श्री महेश पाठक (थानाध्यक्ष रेउसा) 3- SI श्री मनोज कुमार 4- का. अशोक कुमार 5- का. विपिन चौधरी 6- का. शिवेन्द्र पाण्डेय(थाना ऱेउसा) 7- का. वीरेन्द्र विक्रम(थाना रेउसा)

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें