शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- निघासन क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने अपना कहर पूरी तरह बरसा ही रक्खा है जिससे आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आती है तो वही निघासन पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्रवशियों को अपनी रातें जाग जाग कर काटनी पड़ रही है।
सवाल ये है कि चोर तो इन दिनों अपना काम बखूबी कर ही रहे है मगर क्या निघासन थाने की पुलिस अपना काम बखूबी निभा पा रही है। वैसे थाना निघासन पुलिस की निष्क्रियता के चलते जुर्म की दुनिया मे अपराधों का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
बताते चलें कि थाना निघासन के अंतर्गत बीते दिन बजरंगगढ़ फार्म गुरुद्वारे में गेट का ताला तोड़कर गुल्लक चोरी हुई थी और आज गाँव लुधौरी मंजरा चूरा टांडा निवासी जसप्रीत के घर चोरों ने हजारों की नगदी समेत घर मे रक्खे तीन मोबाइलों पर हाथ साफ किया।