28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

थाना रेउसा क्षेत्र की महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर घर मे घुस कर चोरी करने का लगाया आरोप

अनूप पांडेय,नितेश बाजपेयी:NOI-

जहां एक तरफ सरकार पुलिस को जनता से मित्रवत सम्बन्ध रख कर हर कार्य करने की बात करती है वही मित्र पुलिस क्या ऐसा भी कर सकती है कि रक्षक ही भक्षक बन जाये ।जी हांंऐसा ही मामला थाना रेउसा का समामने आया है कि एक महिरा ने पुलिस अधिक्षक को एक शिकायतु पत्र देकर घर मे घुस कर पुलिस द्वारा चोरी करने का आरैप लगया है।
बताते चलें कि थाना रेउसा क्षेत्र के ग्राम खान पुर निवासनी श्री मती प्रेमा देबी पत्नी राम संहाय ने 26 मार्च को एक शिकायती पत्र {जांच पय्ची संख्या 34179}देकर आरैप लगाया है कि 23मार्च को मेरे पति घर पर नही थे शाम आठ बजे थाना रेउसा कानेसटेबल शिवेन्द्र पांण्डेय व एस आई आलोक धीमान तथा दो अन्य सिपाही हमारे घर मे घूस गये और तलाशी लेने लगे थ्रेशर खरीदने हेतू गद्दे के नीचे 90हजार रूपये रखे हुये थे जिनको कान्सटेबेल ने उठा लिया मना करने पर अभद्र गाली भी दी और चले गये पीडित प्रेमा ने 90हजार रूपये वापस दिलवाये जाने की बात भी शिकायती पत्र मे कही है।
इस बिषय मे जब थाना अध्यक्ष राजकुमाय सरोज से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मामला पूरी तरह से फर्जी है गांव के ही एक व्यक्ती ने 30563 मे मुकदमा डाला था जिसमे पुलिस गयी हुयी थी लगाये गये आरोप सारे निराधार है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें