28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

थाना रेउसा क्षेत्र में वेखौफ़ चोरो ने दो जगहो पर फिर बोला धावा,नगदी सहित साफ किया हजरों का सामान।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में हौसला बुलन्द चोरो का आतंक दिन पर दिन घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।आये दिन कही न कही चोरियो का अंजाम देकर अज्ञात चोरों द्वारा खकी वर्दी को चुनौती दी जारही है।अज्ञात चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम सावित हो रही पुलिस।ज्ञात हो कि आज बीती6/7की रात थाना रेउसा के दोजगहो पर वेखौप चोरो ने फिर धावा बोलकर नगदी सहित हजारो का सामान पार करने में सफल रहे।रेउसा के ग्राम सेवता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़कर रूम में रखी कई कुसरसियो सहित हजारो का माल पार कर गये।सेवता प्राभारी डॉक्टर अब्दुल बारी ने बताया पुलिस को सूचना देदी गई।उधर इसी रात स्थानीय कस्बा वोडा फोन टावर पर धावा बोलकर थाना थान गांव के ग्राम बरा निवासी इदरीश पुत्र साविर अली टावर के चौकी दार ने बताया मेरे कपड़े,5500की नगदी,एक एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,पेनकार्ड,आदि उठा ले गये।जिसकी सूचना देदी गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें