थाना विशेश्वरगंज बहराइच में आरक्षी पद पर तैनात रामवीर पाल ने जनपद हरदोई के एक दीवान से दुखी होकर एस पी साहिबा को इस्तीफा मंजूर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया
आरक्षी रामवीर पाल अपनी बहन की शादी कराने छुट्टी पर अपने घर पोस्ट कौड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई गए थे यहां वह अपनी बहन की शादी का सामान लेने एक दुकान पहुंचे वहां पर एक दीवान बैठे नजर आए
राम वीरपाल ने बहुत ही संयम से अपना परिचय दीवान को दिया और दुकान से समान निकलवाने के लिए 10 मिनट का समय मांगा और उनसे बहुत मिन्नत की लेकिन दीवान ने उनकी एक बात नहीं सुनी और उन्हें बहुत बेइज्जत किया जिससे दुखी होकर रामपाल ने बहराइच एसपी सुजाता सिंह को प्रार्थना पत्र में अपनी पूरी घटना की जानकारी देते हुए इस्तीफा मंजूर करने की प्रार्थना की है!! अब देखना यह है की तेजतर्रार बहराइच एसपी सुजाता सिंह क्या निर्णय लेती है
राम वीरपाल पर क्या बीती उनकी प्रार्थना पत्र में पढ़ें