सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार आदेशानुसार वारंटी वांछित अपराधियों के विरुद्ध जा जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी विसवा तौकीर अहमद खान के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना सकरन नोबेद्र सिंह सिरोही मैं फोर्स के वांछित अभियुक्त संबंधित मु0 अo सं0136/18 धारा 304 /323 /504/ 506 IPC की तलाश व संबंधित ठिकानों पर दबिश देखकर आज दिनांक 7 जनवरी 2019 को समय करीब 4:45 बजे 1 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गयाl
नाम पता अभियुक्त वांछित-
केशव पुत्र दीनदयाल निवासी लखनिया पुर थाना सकरन जनपद सीतापुर उम्र 42 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सकरन:-
1. प्रभारी निरीक्षक नोवेंद्र सिंह सिरोही
2. उप निरीक्षक यू oटीo अमित कुमार पांडेय
3. कांस्टेबल अजीत प्रताप सिंह
4. कांस्टेबल रमेश कुमार यादव