सीतापुर-अनूप पाण्डेय
लहरपुर/सीतापुर:- शनिवार को जिलेभर के थानो में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस में शिकायत लेकर अनेक शिकायतकर्ता पहुंचे दौरान कुछ का निस्तारण किया गया अन्य समस्त शिकायतों को संबंधित को सौंपा गया ।
लहरपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस पर 4 शिकायतें आई इनमें से 3 पुलिस विभाग तथा एक राजस्व विभाग की शिकायत रही समस्त शिकायतों को कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए ।