सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां एक दूसरे समुदाय के लोग त्योहारो पर सहयोग कर खुशी पूर्वक तथा भाई चारा के साथ त्योहार मनाने का आनंद अलग ही है थाने पर ग्राम प्रधानो तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों की पीस कमेटी की बैठक मे थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोग एक दूसरे के धर्म के त्योहारो पर एक दूसरे मे शामिल हो कर गंगा जमुनी तहजीव की मिशाल पेश करनी चाहिए तथा एक दूसरे का सहयोग करने से ही गांव क्षेत्र मे खुशी का माहौल होता है उन्होंने कहा चेहल्लुम,दीपावली त्योहार भाई चारा व प्रेम शौहार्द के साथ मनाने का आनंद ले तथा सभी लोग आपसी भाई चारा बनाये रखें इससे आपस में मतभेद नही होते है गांव मे खुशी का माहौल बना रहता है साथ ही आये लोगों से क्षेत्र मे शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिये सहयोग भी मांगा कहा उपद्रवियों की सूचना दे जो त्योहार मे खलल डालने की कोसिसि करते है उन लोगों पर कार्रवाई जायेगी ग्राम प्रधानो से कहा कि गांव के उपद्रवी तत्वों पर नजर बनाये रखे इस मौके पर ग्राम प्रधान वीर सिंह यादव,सालिक राम, धीरेन्द्र मिश्रा, सुनील वर्मा वहीद खां
आदि उपस्थित रहे।