सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना हरगाँव में पहले से सीज खड़ी जे.सी.बी. मशीन को पुनः सीज करने पहुँची पीटीओ सीतापुर तब हरगाँव पुलिस ने उनके कागज लेने से इनकार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगाँव में दिनांक 23 दिसम्बर19 को खनन करते हुए जे.सी.बी. को उपजिलाधिकारी लहरपुर राम दरश राम ने पकड़ा था,और तब उसे लेखपाल सचिन कुमार के द्वारा थाना हरगाँव में दर्ज कराकर जे.सी.बी. सीज कर थाना हरगाॅव पर खड़ी कर दिया था ,तब से जेसीबी थाना हरगाॅव में खड़ी है। लेकिन 26 दिसम्बर 2019 को पी.टी.ओ. किदवई ने बताया कि मै इस गाड़ी( जेसीबी) को उपजिलाधिकारी लहरपुर राम दरश राम के निर्देश पर सीज करने आयी थी ।
पत्रकारों के हर प्रश्नों को उन्होंने टालते हुए अनभिज्ञता जाहिर की ।
फोन पर जब उपजिलाधि- -कारी लहरपुर राम दरश राम से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने फोन पर बात करने इनकार करते हुए फोन काट दिया।