28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

थाने से चंद कदमो की दूरी पर खाद,मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों का माल किया साफ ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अनोगी मोड़ के पास अनोगी निवासी मुनीस सिंह की खाद व मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान में पीछे से सेध लगाकर माल साफ कर दिया। दुकान मालिक ने जब दुकान का सटर खोल तो होस उड़ गए सारा सामान बिखरा हुआ था व कैस काउंटर टूटा हुआ था मोबाइल के लॉकर भी टूट हुए थे।घटना की जानकारी संदना पुलिस को दी गयी लेकिन महज औपचारिकता करके संदना पुलिस वापस चली आयी। दुकान मालिक ने तहरीर देते हुए बताया कि मोबाइल,खाद की बिक्री एक ही दुकान से की जाती थी जिसमे सोमवार की बिक्री का नौ हजार रुपया व 10 एंड्रॉयड फोन व 50 की पैड फोन (सैमसंग,लावा,रेड मी)रखे थे जिन पर हाथ साफ कर चले गए।

मामले में थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें