प्रदेश व राज्य की सरकारे आम जनता से टैक्स के रूप मे एक मोटी रकम वसूलती है,लेकिन ये पैसा जाता कहां है ये अभी भी एक रहस्य बना हुआ है ।
हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि इटावा मे कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आयी है जो प्रदेश की सरकार व जिला नेतृत्व के गाल पर जोरदार तमाचा हैं।यहां विकास का मतलब सिर्फ इतना है कि किस नेता ने और किस अधिकारी ने कितने पैसे खाये।जैसा कि आप तस्वीरों मे देख पा रहे होंगे कि लोग कुछ ही देर की बारिश के कारण जलभराव जैसी समस्याओ से परेशान है,क्योंकि जो पैसा सरकार से सड़क बनने के लिए आया था वो तो अधिकारियो और स्थानीय नेताओ के पेट मे जा चुका है और लोग कमर तक पानी होने के वाबजूद भी वहा से आवाजाही करने को मजबूर है।कुछ बरसात के बाद 1 नज़रा इटावा के 1 मोहलले में देखने को मिला कि रोड से मोहल्ले तक जाने के लिए कोई गली नही बनी हुई है।
बल्कि गली जो कि कच्ची बनी हुई है बारिश के चलते उनकी हालत इतनी बिगड़ जाती है कि लोग गली से घर तक जाने में कंधो तक पानी से होकर निकलना होता है।
वारिश के कारण गली में इतना पानी भर गया है कि कंधो कंधो तक जलभराव हो गया है,बड़े लोग तो निकल जाते हैं लेकिन छोटे छोटे बच्चे डूबने के डर से घर से बाहर भी नही निकलते।बरसात केचलते लोगो के घरों में पानी भर गया है जिससे लोगो के घरों में रखे सामान का नुकसान हो रहा है। इतना जलभराव मच्छर,सांप व कई समस्याओ को जन्म देता है।लेकिन प्रशासन इस घटना पर चुप्पी साधे हुए है।