सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेन्द्र पाण्डेय/NOi-
सीतापुर दबंगो के डर से गांव छोड़कर लखनऊ में रह रहा है परिवार।।
।।आखिर कब मिलेगा गरीब परिवार को न्याय।।
सीतापुर जनपद के जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर गांधारी अंचल में बसा मानपुर सीकरी गांव जहां पर दबंगों ने एक गरीब परिवार के पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है और उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले आवास को बनवाने नहीं दे रहे हैं गरीब परिवार संबंधित थाने से लेकर के जिला मुख्यालय तक अपनी फरियाद सुना चुका है, परंतु शासन प्रशासन गंधारी की भांति आंखों में नोटों की गड्डी नामक पट्टी को बांधकर गरीब परिवार को न्याय दिलाने में दबंगो के आगे नतमस्तक है। आलम यह है कि अब गरीब परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है और अपना जीवन यापन करने के लिए लखनऊ में रह रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र मोहन शुक्ला पुत्र लल्ला ग्रामसभा मानपुर सिकरी थाना रेउसा जनपद सीतापुर का निवासी है जिसकी पुस्तैनी जमीन पर
जगदीश पुत्र श्रीधर, विनोद पुत्र जगदीश, द्वारिका पुत्र जगदीश, विनय पुत्र जगदीश, रामानुज पुत्र जगदीश, विमलेश पुत्र विनोद आदि ने जबरन कब्जा किया हुआ है एवं उसको प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाला आवास नहीं बनवाने दे रहे हैं । पीड़ित व्यक्ति चंद्रमोहन शुक्ला ने बताया कि इस बाबत हमने थाना रेउसा से लेकर के जिला मुख्यालय तक गुहार लगाई है लेकिन दबंगों के आगे कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दबंग लोग रोज हमें वह हमारे परिवार को धमकाने आते थे एवं जान माल का नुकसान होने की बात कहते थे इसलिए हम लोग दबंगों के डर से लखनऊ में रहकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं । पीड़ित व्यक्ति चंद्रमोहन शुक्ला ने बताया कि इसकी एक शिकायत हमने संबंधित थाना क्षेत्र रेउसा में की लेकिन पुलिस भी कहीं कोई सुनवाई नहीं कर रही है पीड़ित व्यक्ति ने दबंगों से अपनी पुश्तैनी मकान एवं जमीन को छुड़वाए जाने की मांग की है ।