28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

दबंगों ने घर में घुस कर दलित होमगार्ड को पीटा


गोण्डा- NOI। जिसकी लाठी उसकी भैंस यह कहावत करनैलगंज पुलिस पर चरितार्थ हो रही है। पहले तो दबंगों ने धर चढ़ कर एक दलित होमगार्ड की पिटाई कर दी और उल्टे उसी के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा लिखवा दिया। करनैलगंज कोतवाली पुलिस की यह करतूत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी।

प्रकरण करनैलगंज कोतवाली के गांव देवी तिलमहा के मजरा बेचन पुरवा निवासी राकेश कुमार का कसूर सिर्फ इतना था कि गांव के प्रेमपाल चैहान व धर्मपाल आपस में लड़ रहे थे। राकेश कुमार के मुताबिक उसने दोनों पक्षों को अलग करा दिया। यह बाते गांव के सूर्यपाल सिंह के परिवार को काफी नागवर लगी। जिससे नाराज दबंगों ने दलित होमगार्ड के घर पहुंच कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वह जख्मी हो गया। पीड़ित होमगार्ड ने कोतवाली पहुंच कर दबंगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़़न सहित मार-पीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस जांच कर रिर्पोट दर्ज करने की बात की। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें