28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

दबंगों ने 50 साल पुराने खेत पर किया कब्ज़ा!


हरदोई, न्यूज़ वन इंडिया। हरदोई ज़िला के बावन ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोइलाह के  महमदापुर गाँव मे पुस्तैनी भूखंड संख्या 00070 गाटा सांख्य 252, 272 रकवा 1.8420 स्थित आरा जी ग्राम महमदापुर पुर मजरा कोइलाह तहसील व जिला हरदोई में है उक्त भूमि पर भूमि मालिक अपने हिस्से की खेती बुजुर्गों के जमाने से पिछले 60 साल से करती चली आ रही हैं। खेत को लेकर उप  जिलाधिकारी न्यायालय में 29/06/2017 को अपील दायर  की और न्यायालय से उसी दिन आदेश पारित हुआ कि 17/07/2017 तक विवादित भूमि के संबंध में यथा स्थिति बनाये रखी जाए के बावजूद दबंग अशोक, रमेश चंद्र , प्यारेलाल ने पीड़ित के खेत मे  बल्ली लगाकर कब्ज़ा कर रखा है और  पीड़ित को गाली गलौच, खेत मे घुसे तो जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित अपनी पुस्तैनी जमीन पर पिछले  60 वर्षों से खेती कर रही है। इस संबंध में  पीड़ित ने  पुलिस में 25/06/2017 को sp के यंहा (कंप्लेंट नंबर- 40015517013210) और 27/06/2017 को देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी नही हो रही कोई कार्यवाही। 

पीड़ित ने मुख्यमंत्री के पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर भी भू माफिया की शिकायत दर्ज कराई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें