सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राजेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा11 मार्च 2018
रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के हर्दिहा पुरवा मजरे गढ्च्पा के एक महिला ने गाँव के रहने वाले व्यक्ति पर घर मे घुस कर मुँह दवा कर कमरे से खीच कर बुरी नजर से साड़ी फाड़े जाने का आरोप दिये गये शिकायती पत्र मे लगाया है । महिला सूका देवी पत्नी नन्कौ का कहना है की दिनाँक 11।03।18को महिला अपने कमरे मे अकेले सोई थी की तभी विपक्षी माधो पुत्र लालता घर मे घुस आया और मुँह पर कपड़ा ढक कर घर के बाहर खीच ले गया और बुरी नीयत साड़ीखोलने लगा । तबतक महिला ने किसी तरह छूट कर शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर की आहत पाकर दूसरे कमरे मे सो रहे उसके पति ननकौ ने दौड़ कर घर से बाहर निकला तो देखा उसकी पत्नी की साड़ी विपक्षी माधो खोल रहा है । तब दोनो मे कहा सुनी होने लगी । तभी पड़ोस के ही राजू व सन्त शरण भी पीड़ित की तरफ से मौके पर आ गये । तभी पहले से मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान विपक्षी माधो की तरफ से राजू व सन्त शरण को जबरन अपने घर पकड़ ले गये और कमरे मे बन्द कर बुरी तरह मारा पीटा । और डायल 100पुलिस को बुलाकर पकड़वा दिया । वही पीड़ित महिला ने विपक्षी गणों के खिलाफ लिखित तहरीर छेड़ छाड़ करने की दी है । वही पुलिस मौके की जाँच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाई की बात कह रही है ।न्याय न मिलने पर महिला ऊपर तक जाने की बात कह रही है ।