28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

दबंग अपनी दबंगई से कर रहा प्रधानी , प्रधान घूम रहा न्याय की तलाश में।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव- थानाक्षेत्र हरगाँव के अन्तर्गत एक ऐसी भी ग्रामसभा है जहाँ पर प्रधानी का कार्यकाल आधा बीत जाने के बावजूद भी जनता द्वारा चुना हुआ प्रधान अपने अधिकारों से वंचित है और उसके अधिकारों को गांव के ही कुछ दबंग लोग सुनियोजित तरीक़े से प्रयोग कर मोटी कमाई भी कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार हरगाँव ब्लाक की ग्रामसभा मंगरुआ बरियाडीह के ग्राम प्रधान सुनील कुमार पुत्र भगवानदीन द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले ज्ञान प्रकाश उर्फ ज्ञानी पुत्र बांकेलाल भार्गव ने दबंगई दिखाते हुए अभी तक मेरे जबरन हस्ताक्षर बनवाकर ग्राम समाज के सारे विकास कार्य करवाते रहे हैं साथ ही ग्रामसभा में बने प्रधानमंत्री आवास में प्रत्येक लाभार्थी से बीस बीस हजार रुपये भी वसूले हैं।
प्रधान ने बताया कि अब जब मैं प्रधानी करना चाहता हूँ तो वो मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं तथा बीस मार्च को जब मैं गांव में हो रहे सर्कस को देखने गया था तो मेरे ऊपर असलहे से हवाई फायर भी किया जिससे मैं बाल बाल बच गया।उपरोक्त द्वारा की गई फायर से मेरे घर पर पड़ी टीन में छेंद भी हो गया है।मैं बिल्कुल अकेला हूँ मेरे माता पिता की मृत्यु हो चुकी है।अब मैं प्रधानी करना चाहता हूं तो प्रतिवादी मुझे जान से मारने की नियत से ढूंढ़ रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष हरगाँव अश्विनी कुमार पाण्डेय का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर आवश्यक विधिक आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें