नई दिल्ली। अब आप ही देखिए ‘दबंग’ आयी तो सलमान कहलाए दबंग, ‘जब एक था टाइगर’ आयी तो सलमान बन गए ‘टाइगर’ लेकिन अब उनकी नयी फिल्म जो उनके भाई सोहेल बना रहे हैं उसका टाइटिल रखा गया है ‘मेंटल’ यानि फिल्म के रिलीज के बाद लोग उन्हें मेंटल कह कर बुलाएंगे।
बस यही बात सलमान खान को बिलकुल पसंद नहीं आ रही और उन्होंने इस नाम को बदलने का ऑर्डर अपने भाई सोहेल को दे दिया है। सोहेल के प्रोडेक्शन हाउस के मेंबर्स का कहना है कि मेंटल तो यूं भी फाइनल टाइटिल नहीं था और वक्ती तौर पर फिल्म को ये नाम दे दिया गया था। पूरी टीम और डायरेक्टर प्रोड्यूसर दूसरा नाम सोच रहे हैं। फिल्म की रिलीज तक नाम सोच लिया जाएगा और फिल्म को नए टाइटिल के साथ ही रिलीज किया जाएगा।