सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश के मुखिया लाख दावे करने की भ्रष्टाचार और दबंगई पर काबू पा रहे हैं मगर दबंगों के हौसले इतने बुलंद है की गरीबों की झुग्गी झोपड़ी को उजाड़ कर वहां पर पंचायत भवन का निर्माण दबंगई से करा रहे हैं।
ताजा मामला सीतापुर जनपद एलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत पारा का है जहां पर पीड़ित दो लोग आबादी की जमीन गाटा संख्या 784 पर लगभग 20 वर्षों से झोपड़ी डालकर गुजर-बसर कर रहे थे उक्त भूमि पर लगे ग्राम प्रधान से प्रार्थी गणों की झुग्गी झोपड़ी चुनावी रंजिश के कारण उजाड़ दी जिसमें प्रार्थी ने एसडीएम व जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जबकि एसडीएम तहसीलदार सीतापुर का दावा है कि वहां पर कार्य रोक दिया गया है और लेखपाल का भी दावा है कि कार्य रोक दिया गया है जबकि प्रधान द्वारा दबंगई से लगातार निर्माण कार्य चल रहा है प्रार्थी संतराम ने बताया कि हम लोगों की झुग्गी झोपड़ी प्रधान द्वारा दबंगई से तोड़कर वहां पर चूल्हा वह गेहूं भरने वाली बखारी को फेंक दिया सबसे बड़ी तो लापरवाही यह है कि शासन की मंशा रूप टेंडर प्रक्रिया नही की गयी है जब कि कोई भी कार्य एक लाख के ऊपर किया जाता है तो टेंडर डालकर जिसका टेंडर कम से कम का हो उसे सामग्री पूर्ति की जाती है मगर ग्राम प्रधान ने टेंडर का कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनाई और दबंगई से ग्राम पंचायत पारा में पंचायत भवन का निर्माण कार्य करा रहा है।