आगरा: कई मामलों में वांछित चल रहा गोकश एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने दबिश में उसके घर से गोमांस और गोकशी के हथियार बरामद किए हैं।
लोहामंडी थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी बनारसी गोकशी के मामले में वांछित है। बजरंगियों को कुख्यात के घर में गोकशी की सूचना पर सुबह साढ़े छह बजे लोहामंडी पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। शातिर को भनक लगते ही वह फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने उसके घर से गोमांस और छुरे बरामद किए हैं। गोकश ने वर्ष 2009 में शहीद नगर में भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया पर हमला किया था। इंस्पेक्टर लोहामंडी जगदीश सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।