दरगाह पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान,लोगों को सुगमता पूर्वक हेल्मेट की बिक्री कराते हुये कागजों के अभाव में 2 वाहन भी हुये सीज………बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :- नगर की दरगाह पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान,वाहनों के पेपरों के साथ साथ हेलमेट और सीट बेल्ट पर जुर्माना लगाते हुये की गयी हेल्मेटों की बिक्री।थानाध्यक्ष थाना दरगाह शरीफ संजय दुबे द्वारा चलाये गये इस विशेष अभियान के दौरान एस0 पी0 नगर व क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर द्वारा हेलमेट व सीटबेल्ट पर जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहनस्वामियों को उसकी उपयोगिता समझायी गयी।इस कार्यक्रम के द्वारा चेकिंग में पकड़े गये 27 वाहन स्वामियों से जहां 4300 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया वहीँ पर्याप्त कागजातों के अभाव में 2 मोटर सायकिल सीज की गयीं तथा 2 मोटर साइकिलों का चालान करके सुगमता पूर्वक 41 हेलमेटों की निकरि करायी गयी।ये कार्यक्रम डिगिहा चौराहा से छावनी होते हुए थाना दरगाह शरीफ तक मय पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुये पूरा किया गया।