क्लोज़ सर्किट टीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा दरगाह मेला परिसर में प्लास्टिक थैलों व गैस सिलेंडतों का प्रयोग हुआ प्रतिबन्धित ………
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:- स्थानीय दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रह0 के आस्ताने पर लगने वाला पारम्परिक सालाना जेठ मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन और दरगाह प्रबन्ध समिति के सदस्यों को बेहतर तालमेल के साथ कार्य कर समय से पूर्व ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं/मेलार्थियों को कोई असुविधा न हो। शुष्क मौसम को देखते हुए मेला क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद व जल निगम को निर्देश दिया गया कि संयुक्त रूप से मेला परिसर में उपलब्ध संसाधनों का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी इण्डिया मार्का-टू हैण्डपम्प व स्टैमपोस्ट चालू हालत में हों। डी.एम. ने यह भी निर्देश दिया कि आवश्यकता के अनुसार यदि नये संसाधनों की आवश्यकता हो तो इसके लिए तत्काल व्यवस्था कर लें।मेला क्षेत्र में आग की घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने प्रबन्ध समिति को निर्देश दिया कि मेलार्थियों से अपील की जाय कि वह गैस सिलेण्डर के साथ मेले में न आयें और सभी दुकानदार बालू बकेट व पानी की बाल्टी ज़रूर रखेंगे। अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि आग की दुर्घटना को नगण्य किये जाने के उद्देश्य से पूरे मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी हाइडेन्ट चालू हालत में हों। इसी सन्दर्भ में विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में विद्युत का कोई वायर, पोल झूलता हुआ न रहेे, इलेक्ट्रिकल मानकों का परीक्षण फुल प्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इसी संदर्भ में मनोरंजन कर अधिकारी, लो.नि.वि., अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराते हुए सेफ्टी प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायेंगे।
जिलाधिकारी ने दरगाह प्रबन्ध समिति को सुझाव दिया कि दरगाह मेले के इश्तेहार में इस बात की लोगों से अपील की जाय कि वह अपने साथ गैस सिलेण्डर व अन्य ज्वलनशील पदार्थ अपने साथ लेकर न आयंे। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को जाॅच अभियान संचालित कर ज्वलनशील पदार्थों के मेला परिसर में लाने पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया। मेलार्थियों से ज्यादा मुनाफा वसूली न की जा सके इसके लिए डी.एम. ने रेट लिस्ट प्रदर्शित किये जाने तथा खाद्य पदार्थों की क्वालिटी चेक करने के लिए खाद्य निरीक्षक को मेला अवधि में नियमित रूप से सैम्पुलिंग करने का भी निर्देश दिया।
मेला क्षेत्र में मेले से पूर्व फागिंग, मेलार्थियों की पहुॅच के स्थानों पर चिकित्सा शिविर, दरगाह शरीफ के चिकित्सालय को पर्याप्त दवा व चिकित्सकीय सुविधा तथा चैबिसों घण्टे एम्बुलेन्स की व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया। गर्मी के मौसम में साफ-सफाई के कार्य को विशेष प्राथमिकता प्रदान करने का निर्देश देते हुए नगर पालिका परिषद बहराइच को पूरे मेला परिक्षेत्र से कूड़ा उठान तथा पानी के छिड़काव, मेले की ओर जाने वाले मार्गों पर सोलर लाईट इत्यादि के बेहतर प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रकार के हेल्पलाइन नम्बरों को पूरे मेला परिसर में जगह-जगह प्रदर्शित कर दिया जाय। सड़क व रेल मार्ग से आने वाले मेलार्थियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क परिवहन निगम व रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेलार्थियों की सुविधा के मद्देनज़र बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किये जायें। रेलवे को निर्देश दिया गया कि मेला टिकट घर (मुसाफिरखाना) की नगर पालिका के सहयोग से पर्याप्त साफ-सफाई करा दें तथा यहाॅ पर भी एक टिकट खिड़की संचालित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गोण्डा-बहराइच के मध्य रेलवे सुविधा बहाल न होने के कारण आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर ली जाय और तद्नुसार अन्य व्यवस्थाएं भी की जायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों तथा दरगाह प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर विभाग अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायज़ा लेकर मेला प्रारम्भ होने से पूर्व ही साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, प्रकाश एवं आवागमन के मार्गों इत्यादि की आवश्यक मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दें। डीपीआरओ को निर्देश दिये गये कि चित्तौरा व अनारकली झील की पर्याप्त साफ-सफाई करा दी जाय।
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ को निर्देश दिया कि मेला में शान्ति व्यवस्था के लिए कम से कम 100 पुलिस मित्र नामित किये जायें। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में गुड पुलिसिंग व्यवस्था के बन्दोबस्त किये जायेंगे। मेला परिसर को प्लास्टिक थैलों के उपयोग से मुक्त रखने के लिए डीएम ने प्रबन्ध समिति को निर्देश दिया कि पीओ डूडा के माध्यम से कागज़ के लिफाफों की व्यवस्था की जाय। उन्होंने प्रबन्ध समिति को निर्देशित किया कि दुकानदारों से सम्पर्क कर कागज़ के लिफाफों का आंकलन कर लें ताकि पीओ डूडा महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करा सकें। बैठक के दौरान दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सै. शमशाद अहमद एडवोकेट ने दरगाह प्रबन्ध समिति की ओर से की गयी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार व अन्य अधिकारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खाॅ तथा दरगाह प्रबन्ध कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।