नई दिल्ली, एजेंसी। ‘बेबी’ फिल्म की स्पिन-ऑफ ‘नाम शबाना’ से ना ही सिर्फ मेकर्स, बल्कि दर्शकों को भी काफी उम्मीदें थीं। सभी को लगा था कि ‘बेबी’ की तरह ये फिल्म भी सस्पेंस और एक्शन से भरपूर होगी। लेकिन फिल्म ने दर्शकों को निराश किया। पहले दिन फिल्म ‘बेबी’ के फर्स्ड डे कलेक्शन का आधा भी नहीं कमा सकी।तापसी पन्नू की ‘नाम शबाना’ देश भर में 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी इसके बावजूद फिल्म पहले दिन केवल 5.12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी।
सुबह के दौरान फिल्म को केवल 15 प्रतिशत दर्शक मिले। अक्षय कुमार और मनोज बाजपेयी जैसे मंझे हुए कलाकार भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहे। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर कोई और बड़ी फिल्म ना होने के कारण फिल्म को दर्शक मिल सकते हैं। हालांकि राहुल बोस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पूर्णा’ भी ‘नाम शबाना’ के साथ ही रिलीज हुई है और ज्यादा तारीफें ‘पूर्णा’ ने बटोरीं।
लेकिन कमजोर प्रमोशन के चलते इस फिल्म को भी कम ही दर्शक नसीब हुए। अप्रैल के पहले हफ्ते मेंd की फिल्म ‘बेगम जान’ रिलीज हो रही है जिसका नुकसान ‘नाम शबाना’ को झेलना पड़ सकता है। फिल्म को केवल एक हफ्ता ही मिला है, ऐसे में फिल्म अपनी लागत भी निकाल पाती है या नहीं, ये तो थोड़े वक्त में ही पता चलेगा।