28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

दर दर भटक रहा ग्रामीण नहीं मिल आवास ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के ग्रामपंचायत मुगलपुर विकासखंड बेहटा क्रम सूची 2011 के अंतर्गत सूची में नाम होने के बावजूद भी दर-दर भटक रहे हैं भटकने के कारण जब संवाददाता ने पूछा तो बताया गया कि हम लोगों को विपक्ष की वजह से सताया जा रहा है और बराबर दौड़ाया जा रहा है प्रधान से जितनी भी बार बात की जाती हैं वह आश्वासन देकर सिर्फ अपनी बातों में उलझाकर और मेरी बात को काट देता है और बताता है कि विपक्ष को वोट किया है तो आवास भी विपक्षी देगा और इसके बाद और बात को बढ़ाते हुए आवास पीड़ित लोगों ने बताया कि साथ में यह धमकी भी दे दी जाती है कि यदि इस बात को आगे कहीं लिखित कार्रवाई करोगे तो आवास कतई नहीं दिया जाएगा इसलिए ग्राम पंचायत मुगलपुर के आवास पीड़ित लोगों को प्रधान के द्वारा सताया जाता है और उन्हें बराबर दौड़ाया जा रहा हैक्या विपक्ष में रहने की मिल रही है यह सजा या फिर वोट करना ही बंद कर दूं जब वोट नहीं करेंगे तो पक्ष-विपक्ष नहीं बनेगा जो भी सुविधाएं आएगी वह हमको मिलती रहेगी यह बातें आवास पीड़ित अर्जुनलाल की हैं जिन्होंने बताया कि मैं और मेरे घर की आप स्थिति को देख लीजिए किस प्रकार से हम लोग गुजारा कर रहे हैं जब मैं वहां पहुंचा तो देखा तो वास्तविकता में अर्जुन लाल का मकान जो बना है वह झोपड़ी है और कच्ची दीवार बनी हुई है जो किसी वक्त गिर भी सकती है जिससे अर्जुन लाल के परिवार को धोखा भी बना रहता है और इतना देखने के बावजूद भी प्रधान गौरतलब नहीं है या फिर सेक्रेटरी ध्यान नहीं दे रहे हैं क्या है ऐसा जो अर्जुन लाल के आवास पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान 2011 की लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी 2017 18 में नहीं हो पाया आवास निर्माण पूरा जब घुस की बात आई तो संवाददाता ने उनसे पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब देते हुए कहा कि बगैर पैसे लिए हुए कौन दे देता है मैंने जब पैसे कितने पैसों की बात की तो उन्होंने बताया जिससे जो इसे मिल जाता है वैसे ले लेते इसके विषय में जब प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है लक्ष्य पूरा होता है उनको आवास दिया जाएगा जिस प्रकार से आवास आते रहते हैं मैं क्रमानुसार उन का आवंटन करता रहता हूं फिलहाल बात यह नहीं है की 2011 की सूची के अनुसार 2017 18 में अब तक उन लोगों को आवास नहीं मिला है क्या ऐसा है कुछ या फिर कहीं से घोटालेबाजी है फिलहाल कह पाना नामुमकिन लेकिन देखने वाली यह बात होगी कि अर्जुनलाल जोकि मुगलपुर के निवासी हैं कब तक इनको अपनी छत नसीब होगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें