28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

दलितों की आवाज उठानेवालों के उत्पीड़न पर मायावती की चुप्पी पर खड़े हो रहे सवाल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलितों और उनकी आवाज उठा रहे लोगों के उत्पीड़न पर दलित नेता और पूर्व सीएम मायावती की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोमवार को लखनऊ में दलितों के लिए कार्यक्रम करने जा रहे पूर्व डीजीपी एसआर दारापुरी व अन्य की गिरफ्तारी पर बीएसपी की ओर से आधिकारिक बयान तक नहीं आया है। वहीं, ज्यादातर मुद्दों पर बीएसपी आंदोलन भी नहीं करती।

आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी निर्मल कहते हैं, ‘अब दलितों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। यही वजह है कि देश भर में अलग-अलग हिस्सों से उनके बीच से ही आवाजें उठ रही हैं। वर्तमान स्थिति निंदनीय है। वहीं, खुद को दलित नेता बताने वाली मायावती तो खुद ही कोमा में हैं। उन्होंने दलितों के लिए कोई आंदोलन नहीं किया, ताकि कोई दूसरा नेता न उभर जाए।’ हालांकि बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर का कहना है, ‘बीएसपी हमेशा दलितों के मुद्दे को उठाती रही हैं। हमारी नेता मायावती खुद घटनास्थल पर गईं। लगातार प्रतिक्रिया भी आती रहती है। संसद में भी वही सबसे मुखर आवाज उठाती हैं।’

सामाजिक संगठनों ने कहा, आपातकाल से हालात

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की कोशिश से पहले ही प्रेस क्लब से सामाजिक कार्यकर्ताओं और पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी की गिरफ्तारी के मामले को लेकर शहर के सामाजिक संगठनों में खासी नाराजगी है। उन्होंने इसे अघोषित आपातकाल बताया है। संगठनों ने कहा है कि तानाशाह सरकार के खिलाफ वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। प्रेस क्लब से गिरफ्तार किए गए पूर्व डीजीपी और सामाजिक कार्यकर्ता एसआर दारापुरी ने कहा है कि यह पूरी तरह इमरजेंसी वाले हालात हैं। वे प्रेस क्लब बुक करवाकर वहां गोष्ठी करने के लिए पहुंचे थे। पहले तो पुलिस के दबाव में जबरन बुकिंग कैंसल की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। अब सभी संगठन मिलकर योजना बनाएंगे कि आगे की रणनीति क्या हो।

साबुन से क्यों डर रही सरकार

जनवादी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा है कि यह अघोषित आपातकाल है। लोकतंत्र में लोगों को आपस में बैठकर बात भी करने से रोका जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रफेसर रूपरेखा वर्मा ने कहा कि यह सरकार साबुन से डरी हुई है। वे लोग दलितों को साबुन से नहला रहे हैं। हम तो उन्हें नहला भी नहीं रहे, तो फिर क्यों डर रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें