28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

दहेजलोभी ससुराल वालों ने धन की मांग न पूरी होने पर एक नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट,दो माह पूर्व हुई थी नवविवाहिता की शादी

दहेज लोभी ससुरालीजनों द्वारा नवविवाहिता की जहर पिला कर की गई हत्या,ढाई लाख रुपये की मांग न पूरी होने पर की गई हत्या​बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- बहराइच जनपद में एक दहेजलोभी ससुरालीजनों द्वारा दो माह की ब्याही नवविवाहिता युवती की जहर पिला कर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को जनपद के थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमोहना में एक नव विवाहिता युवती चम्पादेवी (20 वर्ष) की उसके ससुराल के लोगों ने बुरी तरह पिटाई करने के बाद जहर पिला कर हत्या कर फरार हो गये हैं।सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालों ने पुलिस को सूचित कर मामला दर्ज कराया है।

​प्राप्त विवरण के अनुसार लगभग 2 माह पूर्व थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचमपुरवा निवासी भगौती प्रसाद ने अपनी पुत्री चम्पादेवी की शादी पड़ोस के गाँव करमोहना पुर निवासी रूपेश के साथ की थी।इस सम्बंध में मृतक युवती के बड़े भाई रमेश कुमार के अनुसार  शादी के दूसरे दिन ही युवती के ससुराल वालों ने ढाई लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी जिस पर लड़कीं के परिजनों ने ये कहते हुए रुपये देने में मजबूरी दिखाई कि अभी हमने ये शादी की है जिसकी वजह से मुझ पर काफी कर्ज भी हो गया है और आगे चल कर आपके इन पैसों का इंतजाम कर दिया जायेगा परन्तु इसके बाद उन लोगों ने युवती के साथ मारपीट व अन्य अत्याचार व उत्पीड़न शुरू कर दिया।रमेश ने बताया कि बीती शनिवार की रात में उसकी बहन ने फोन करके उसे रोते रोते बताया कि उसकी किस तरह पिटाई की जा रही है और इस बात पर उसने सुबह आने की बात कह कर फोन रख दिया।सुबह रमेश अपने पिता के साथ जब बहन के घर पहुंचा तो वहाँ उसकी बहन की लाश पड़ी हुई थी।लाश काली पड़ चुकी थी जिससे उसे जहर पिलाने की शंका स्पष्ट हो रही थी।रमेश के मुतासबिक उसे गाँव वालों ने भी बताया कि उसकी बहन की रात में निर्मम पिटाई की गई थी और जबरन जहर पिला कर घर वाले भाग गये हैं।पिता की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति,सास,ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम भेजते हुये कार्यवाही शुरू कर दी है जबकि सभी सम्बन्धित अभियुक्त फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है लेकिन वह अभी पुलिस के हाथ नही लग पाये हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें