◼ऐसी है नारी शक्ति की कभी माँ दुर्गा बनकर किया दानवों का नाश तो कभी लक्ष्मीबाई बनकर देश को आजादी दिलाने में हुई वीरगति को प्राप्त
शरद मिश्रा”शरद
लखीमपुर खीरी:NOI- जिस देश मे नारी को देवी का रूप माना जाता है उसी देश मे आये दिन नारियों पे अत्याचार की घटनाएं सामने आती है।
सरकार की लाख कोशिशो के बाद भी दहेज प्रथा के चक्कर मे महिलाओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जाता है जिससे वो अपना जीवन घुट घुट कर जीती है तो कही कई महिलाओं की जान तक चली जाती है।
एक ऐसा ही मामला खीरी जनपद के ब्लाक बिजुआ के गाँव बिरिया टांडा का सामने आया है जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी को दहेज़ की मांग पूरी न होने पर जान से मार दिया।
बताते चलें कि मृतिका नंदनी के पति देशराज निवासी बिरिया टाण्डा जो आये दिन अपनी पत्नी को दहेज़ की माँग को लेकर जलील कर उसको मारता था।
मृतक नंदनी के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले हमारी बहन को उसके पति ने मारा था जिसके चलते उसके पेट में पल रहा सात माह का बच्चा गर्भ में ही मर गया था जिससे किसी तरह लड़की के माता पिता ने लड़की की जान बचाई थी मगर इस बार वो उसे न बचा सके।
मृतिका के भाई ने यह भी बताया कि हमारी बहन के मरने की सूचना भी किसी दूसरे व्यक्ति ने दी फिर हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिससे मौके पर पहुँची 100 नम्बर व थाना पुलिस ने अपनी कार्यवाही की और डेड बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा।
लड़की पक्ष के लोगों ने थाना भीरा में दहेज़ एक्ट के तहत लड़के वालो पर मुकदमा दर्ज करवाया है।