28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

दहेज के लोभियों ने विवाहिता को जिन्दा जलाया।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय

सीतापुर के कोतवाली मिश्रिख क्षेत्र में नवविवाहिता की घर मे आग लगाने से मौत ।
मायके पक्ष के लोगों ने लगाया दहेज न पूर कर पाने से जिंदा जलाने का आरोप ।

थाना कोतवाली मिश्रित के ग्राम करखिला में मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे नीतू आयु लगभग 20 वर्ष पत्नी यतीन्द्र बाजपेयी ने सुबह अपने घर के ऊपर कमरे अग्यात कारणों जल गयी
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी
।ग्रामीणोंकी सूचना पर आनन फानन कल्ली पुलिस चौकी इन्चार्ज बीरेन्द्र मिश्र तथा डायल 100 भी मौके पर पहुच कर जांच शुरू की ।
इसी बीच मायके पक्ष के भी लोग मौके पर पुहुच गये
, हालात देखते ही मायके पक्ष के लोगो ने घर मे तोड़ फोड़ शुरू
कर दी, वहीं म्रतका के पिता का कहना है की मै निवासी शुक्लापुर थाना बेनीगंज हरदोई अपनी लड़की नीतू की शादी हिन्दू रीतिरिवाज से लगभग 3 वर्ष पहले मिश्रित क्षेत्र के ग्राम करखिला मे यतीन्द्र बाजपेयी से की थी
श्री राम का आरोप है कि मेरी पुत्री को आये दिन दहेज की माँग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे जिसके चलते बेटी कुछ दिन मेरे घर पर भी रही,।
उसके बाद ससुराल वापस नीतू ने बेटी को जन्म दिया था जिसके चलते हमने अपनी बेटी और नातिन को विवाहिता के घर छोड़ गया था

बाइट

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें