28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर दहेज में मोटर साइकिल नही मिली तो पति ने पत्नी के गले में रस्सी डालकर गले को कसकर हत्या कर दी महिला के चाचा ने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि भतीजी की शादी तीन वर्ष पूर्व निवासी बाबा सालीम मोहल्ला सिटी स्टेशन कोतवाली सीतापुर के साथ किया था
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोटरा गांव निवासी सालिक राम रैदास ने अपनी भतीजी ममता उम्र 22 वर्ष की शादी प्रेम पुत्र चन्द्रा निवासी बाबा सालीम मोहल्ला सिटी स्टेशन कोतवाली सीतापुर के साथ किया था दमाद आये दिन मेरी भतीजी को दहेज में मोटरसाइकिल न लाने पर मारता पीटता था जिससे कुछ महींने पहले मेरी भतीजी मायके कोटरा में ही रहने लगी थी बाद में दमाद भी आया और कोटरा में ही रहने लगा बुधवार की शाम भतीजी के गले में रस्सी डालकर कस दिया तथा मुंह को इंट से कूच कर मार हत्या कर दी इसके बाद कमरा बंद कर घर से फरहर हो गया जब परिवार के लोगों को जानकारी हुई तब पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मृतक के चाचा सालिक राम ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि प्रेम दहेज मे मोटर साइकिल की मांग कर रहा था मांग पूरी न होने पर भतीजी को हमेशा प्रताडित कर रहा था छह माह पूर्व पुत्री के साथ सीतापुर मे मारपीट भी किया था जिस पर पुत्री कोटरा गांव आ गयी बाद मे दामाद भी आ कर रहने लगा था थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक महिला के माता-पिता नहीं है भाई दिल्ली मे रहता है महिला के चाचा की तहरीर पर दहेज हत्या की धाराओं मे केस दर्ज कर लिया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें