28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

दहेज लोभीयों ने विवाहिता को पिट पीटकर मर डाला

22_04_2013-21mawa83-c-2.5

मेरठ – मुरलीपुर गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों ने विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए।

 

मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव मुरलीपुर में शनिवार रात सोनू पुत्र रामवीर की पत्नी कविता (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार सुबह मुरलीपुर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए कविता की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सत्यवीर पुत्र मनवीर निवासी ग्राम ऊंचा गांव रुस्तमपुर, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद ने बताया कि उसकी बहन कविता की शादी चार वर्ष पूर्व मुरलीपुर निवासी सोनू पूत्र रामवीर के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने काफी दहेज भी दिया था। आरोप है इसके बाद भी कविता के ससुराल वाले उनसे और दहेज की मांग कर रहे थे। इसी के चलते शनिवार रात ससुराल वालों ने कविता की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सत्यवीर ने कविता के पति सोनू ससुर रामवीर व सास मुनेशा देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ ओमबीर सिंह ने बताया कि मृतका के मुंह एवं कानों से खून बह रहा था, जिससे लगता है किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर प्रहार किया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 

मां की मौत से अनजान मासूम

 

कविता के दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा सक्षम डेढ़ वर्ष तथा छोटा अनुज आठ माह का है। दोनों बच्चे अपनी मां की मौत से अनजान थे। घर में मौजूद लोगों में हर किसी को चिंता थी की इन मासूम बच्चों का अब कौन पालन पोषण अब कौन करेगा।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें