दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को फलहरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार……बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI:-लगभग एक सप्ताह पूर्व जनपद के थाना फखरपुर इलाके में एक विवाहिता की दहेज लोभियों द्वारा की गयी हत्या के नामजद एक मुल्जिम को फखरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिली है।जानकारी के मुताबिक बीते 13 अगस्त को एक विवाहिता ननकुन्नी उर्फ़ रंजना की हत्या कर दी गयी थी जिसके सन्दर्भ में युवती के पिता द्वारा ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग न पूरी कर पाने की वजह से उसे मारपीट कर मिटटी का तेल डाल कर मारने का मुकदमा पंजिकृत कराया गया था जिसके परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष अजित वर्मा की के प्रयासों से उसके एक नामजद अभियुक्त लक्षीराम पुत्र मुरली निवासी सेमरी दा0 टेड़वा महन्त थाना फखरपुर बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है जबकि कई अन्य अभियुक्त अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।