नई दिल्ली। दो दशकों से ज्यादा समय से पाकिस्तान में छिपा अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम कासकर अब जल्द ही भारत के कब्जें में होगा। डॉन को दबोचने के लिए केंद्र सरकार ने नई रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत 5 स्पेशल टीमें बनाई गईं हैं, जिसमें 50 लोग शामिल हैं। ये सभी लोग रॉ और ईडी समेत कई और एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी दाऊद के काले कारोबार और उसकी गतिविधि पर नजर रखेंगे और साथ ही डॉन के कारोबार को चौपट करना भी इन अधिकारियों की रणनीति का हिस्सा होगा।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दाऊद के इस्तेमाल किए जाने वाले कम से कम 14 कल्पित नामों को गिनाते हुए उनके नाम से पाकिस्तान के कराची में उसके तीन पतों की सूची जारी की थी। इनमें एक ठिकाना तो एक डिफेंस कालोनी में है।
इन तीन पतों का उल्लेख भारत की ओर से पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र को सौंपे गए डोजियर में शामिल है। तीन और पते जिन्हें कथित रूप से भारत की ओर से मुहैया कराया गया है वह संशोधित सूची में है, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया है। दाऊद के कराची के जो तीन पते सूचीबद्ध हैं वे हैं- ह्वाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन हाउस नंबर 37-30थी स्ट्रीट -डिफेंस, हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद के पहड़ी इलाके में स्थित आलीशान बंगला।