28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

दाढ़ी में होने वाली खुजली से छुटकारा दिलाएंगे, ये टिप्स!

नई दिल्ली, एजेंसी । इन दिनों लड़कों में दाढ़ी बढ़ाने का काफी क्रेज हैं। वे दाढ़ी तो बढ़ा लेते हैं लेकिन इसकी देखभाल में मात खा जाते हैं। इस वजह से उन्हें कई परेशानियां जैसे खुजली वगैराह होने लगती है। ऊपर से गर्मी में दाढ़ी की देखभाल और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है। आइए जानते हैं पसीने की वजह से दाढ़ी में होने वाली खुजली से कैसे बचा जाए।

सिर के बालों की तरह दाढ़ी के बालों को भी शैंपू की जरूरत होती है। इसके लिए हफ्ते में कम से कम दो बार दाढ़ी को शैंपू से धोएं। लेकिन साबुन का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ये त्वचा को रूखा बना सकता है। इस वजह से दाढ़ी की खुजली कम होने की जगह बढ़ जाती है।

tips to get rid of itching beard

शैंपू के साथ-साथ दाढ़ी में कंडीशनर भी लगाएं। इससे दाढ़ी मुलायम होगी और खुजली की समस्या से निजात मिलेगी। धूल-मि्टटी के कारण भी दाढ़ी में खुजली होती है। इसके लिए समय-समय पर अपनी दाढ़ी को साफ करते रहें। अगर कहीं बाहर से आते हैं तो तुरंत चेहरा और दाढ़ी को पानी से धोएं।

कई बार शेविंग या ट्रिमिंग करने के बाद दाढ़ी में खुजली होने लगती है। इसके लिए अपना रेजर चैक करें। ध्यान दें कि वह गंदा ना हो और ब्लेड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल ना किया गया हो। अगर समय-समय पर ब्लेड साफ नहीं करते हैं तो इससे स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है और खुजली होने लगती है।

tips to get rid of itching beard

दाढ़ी अगर बहुत लंबी है तो उसे बांध कर रखें। इसके लिए बाजार में हेयर फिक्सर भी मिलते हैं जो आपके इस काम को आसान बनाते हैं। इसके अलावा अगर आप उसे ट्रिम करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए जरूरी उपकरणों का सोच-समझकर चुनाव करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें