28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

दादी की गोद में खेल रही बालिका को उठा ले गया तेंदुआ देर शाम तक ग्रामीण , वनकर्मी करते रहे तलाश लेकिन बालिका लापता गन्ने के खेत में कई जगह मिले खून के निशान

 एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

सैफ अली,शफीउल्लाह की रिपोर्ट

मिहींपुरवा(बहराइच)- कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के मजरा गोलहना गांव में तेंदुए ने एक बार फिर दस्तक दे दी है । तेंदुए ने दोपहर करीब तीन बजे गोलहना गांव निवासी विजय बहादुर की पांच वर्षीय पुत्री प्रिया मौर्या को दादी सुमित्रा की गोद से हमला कर उठा ले गया । घटना उस समय की है जब गन्ने के खेत में प्रिया के परिवारीजन काम कर रहे थे तभी पांच वर्षीय प्रिया अपने दादी की गोद में खेल रही थी इस दौरान पास के वन टांगिया जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने झपट्टा मार कर प्रिया को अपने जबड़े में दबोचकर जंगल की ओर खींच ले गया ।

तेंदुए के हमला करते ही दादी रोते बिलखते बालिका को बचाने के लिए दौड़ पड़ी । दादी की चिल्लाहट सुनकर परिवारीजन और आसपास के लोग दौड़ पड़े । सभी बालिका की तलाश आसपास के गन्ने व वन टांगिया जंगल मे करने लगे काफी देर बीत जाने पर लोगों ने सूचना वन विभाग और पुलिस को दी । सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुचे । वन विभाग की टीम ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बालिका की तलाश में जुट गए देर शाम तक बालिका का कुछ भी पता नही लगा । वहीं घटना की सूचना के काफी देर बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहची जिससे वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखें । इस मामले में प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी यशवन्त ने बताया कि निशानगाड़ा , धर्मापुर , सुजौली समेत कई रेंजों के वनकर्मी बालिका की तलाश में जुटे हैं जल्द ही बालिका की तलाश कर ली  जाएगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें