28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

दामाद ने किया ससुराल के धन पर हाथ साफ

बहराइच। मधुबन गांव में एक घर की अलमारी तोड़कर दामाद नकदी व जेवरात समेत दो लाख रुपये की संपतित ले उड़ा। दामाद गत गुरुवार से ससुराल में था। घटना की जानकारी होने पर दामाद के घर पहुंचकर ससुर ने सामान लौटाने के लिए मान मनौव्वल की। ग्रामीण ने दामाद को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।यह घटना रुपईडीहा थानान्र्तगत मधुबन गांव निवासी रमेश कुमार सोनी के घर हुई। रमेश ने बेटी का विवाह हरदी थाना अंर्तगत मंगलपुरवा निवासी रामदीन के साथ किया था। रमेश का कहना है कि गत गुरुवार को उसका दामाद रामदीन एक अन्य व्यक्ति के साथ घर आया था। रात में उसके दामाद ने घर में रखी अलमारी का ताला काटकर 20 हजार रुपये, सोने का हार, एक किलो चांदी के जेेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगली सुबह रामदीन बिना बताए साथी के साथ घर से निकल गया। रमेश का कहना है कि उसने अलमारी खोली तो ताला टूटा मिला और जेवरात गायब थे। रमेश ने इस मामले में दामाद रामदीन से बात की तो उसने नकदी और जेवरात की जानकारी होने से इंकार किया। दूसरे दिन रमेश ने दामाद के घर पहुंचकर उससे नकदी व सामान वापस करने को कहा। रमेश का कहना है कि दो दिन तक दामाद उनको आश्वासन देता रहा। इसके बाद उसने सामान वापस करने से इंकार कर दिया। परेशान रमेश ने रामदीन को नामजद करते हुए रुपईडीहा थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष केके यादव का कहना है कि जांच की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें