सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
सीतापुर- समाजवादी पार्टी सीतापुर लोक सभा सीट से समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव’ पर लगा सकती है दांव। श्री सिंह ने लोक सभा प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पार्टी नेतृत्व को आवेदन किया हैं। दिग्विजय सिंह ‘देव’ काफी लम्बे समय से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उनका नाम समाजवादी पार्टी के संघर्षशील व ज़मीनी नेताओं में आता हैं। युवाओं के बीच बेहतर पकड़ रखने वालें दिग्विजय सिंह ‘देव’ अन्य दलों के लिए बन सकते है मुसीबत।
स्थानीय संवाददाता के अनुसार जब से श्री सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आवेदन की प्रति पोस्ट की हैं तभी से युवाओं में एक अलग जोश दिख रहा हैं। जीत हार भले ही भविष्य के गर्भ में हो परन्तु लोकप्रियता के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दिग्विजय सिंह ‘देव’ सीतापुर लोक सभा के लिए मजबूत प्रत्याशी साबित होंगे।