28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

दिनदिहाड़े युवक ने लड़की का काटा हाथ

लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तरगत महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बाबूराम सर्राफ नगर निवासी विनोद चौरसिया पुत्र छोटेलाल चौरसिया नामक युवक ने एक युवती शिवानी मिश्रा पुत्री विनोद मिश्रा निवासी ग्राम कलहा कोठ थाना धौराहरा के दोनों  हाथों पर धारदार हथियार से वार कर दिया धारधार हथियार से एक हाथ काट भी दिया और एक हाथ को घायल कर दिया गम्भीर रूप से घायल युवती को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुँचाया गया है  जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर दशा को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है  इस दर्दनाक घटना का कारण यह बताया गया है कि उक्त युवती का डाटा केबिल विनोद द्वारा चुरा लिया गया था जिसकी शिकायत युवती द्वारा पुलिस में कर दी गयी थी।इससे क्षुब्ध उक्त विनोद ने 23 अगस्त 2017 को दोपहर लगभग तीन बजे जब उक्त युवती कहीं जा रही थी तभी विनोद जो एक लोहे की दुकान पर कार्य करता है ने आवाज देकर उसे बुलाया और  छुपाकर रखी गयी तलवार से उसका एक हाथ धड़ से पूरा अलग कर दिया तथा दूसरे हाथ को भी आंशिक रूप से काट डाला। घटना की  सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और धारदार हथियार सहित विनोद को अपनी गिरफ्त में ले लिया तथा गम्भीर रूप से घायल युवती को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया समाचार प्रेषण तक पुलिस ने कोई अभियोग उक्त विनोद के विरूद्ध पंजीकृत नही किया था।
News one india

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें