एआइएडीएमके के उप मुख्य महासचिव टीटीवी दिनाकरन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ तमिलनाडू की पलानीस्वामी सरकार उन्हें पार्टी व सरकार से बाहर रखने पर अड़ी हुई है वहीं दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस की एक टीम चेन्नई पहुंच चुकी है ताकि दिनाकरन को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस व्यक्तिगत तौर पर थमाया जा सके।
दिनाकरन ने पुलिस के रवैये पर हैरानी जताई है। तमिलनाडू में उन्होंने अपने धड़े के विधायकों की बैठक बुलाई थी। उसमें ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के बाद दिनाकरन ने कहा कि लुक आउट नोटिस जारी करने की जरूरत क्या थी। उनका पासपोर्ट वैसे ही बीस तक के लिए अदालत ने जब्त किया हुआ है।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन का कहना है कि दिनाकरन पहले एनआरआइ (प्रवासी भारतीय) था। वह विदेश न भाग जाए इसलिए इमीग्रेशन अथारिटीज को अवगत कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। उसने ही दिनाकरन को बताया था कि वह उसके धड़े को अन्नाद्रमुक का आधिकारिक चुनाव निशान दो पत्ती दिलवा सकता है। इसके लिए उसने पचास करोड़ रुपये की मांग रखी थी। उसे चांदनी चौक के एक हवाला एजेंट के जरिए दस करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर चंद्रशेखर को निशाने पर रखा और उसके पकड़े जाने के बाद सारी कहानी सामने आई।
पुलिस का कहना है कि तमिलनाडु में आरके नगर सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए दिनाकरन आधिकारिक सिंबल लेना चाहता था। चंद्रशेखर ने उसे विश्वास दिलाया था कि चुनाव आयोग में उसके संपर्क हैं और वह दो पत्ती का सिंबल 50 करोड़ में दिला सकता है। जयललिता की मौत के बाद हुए विवाद के चलते चुनाव आयोग अन्नाद्रमुक का चुनाव निशान फ्रीज कर चुका है।