28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

दिन दहाड़े गाड़ी का शीशा तोड़ हजारों की हुई चोरी………

बहराइच में गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों ने हजारों की नगदी सहित उड़ाये जरूरी कागजात,,,,,,​बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-कोतवाली नगर क्षेत्र में अभी चन्द दिनों पूर्व एक मोबाइल शो रूम में हुई लाखों की चोरी का स्थानीय पुलिस कोई खुलासा भी नही कर पाई थी कि शनिवार को दोपहर में इन बेखौफ बदमाशों ने डॉक्टर के यहां एक मरीज को दिखाने आये व्यक्ति की कार का शीशा तोड़ कर उसमें एक बैग में रखे 22 हजार रुपये व अन्य जरूरी कागजात पार कर दिये हैं।दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में जहां दहशत सी फैल गयी है वही हर कोई पुलिस की कार्य शैली और बहराइच की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने लगा है।इस मामले में पीड़ित की तरफ से कोतवाली नगर में तहरीर दे दी गयी है लेकिन पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नही किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार (29/07/2017) को समय करीब 12 बजे बहराइच डिहवा के प्रधान पति गुलाम मोहम्मद अपने बीमार भांजे को दिखाने के लिये अपने चार पहिया गाड़ी से कोतवाली नगर क्षेत्र में प्रैक्टिस करने वाले डा0 ए0 के0 तिवारी के यहां आये हुये थे और उन्होंने अपनी गाड़ी KUB 300 नम्बर UP 40 AA 7000 खड़ी कर के लाक करके अन्दर  मरीज दिखाने चले गये इसी बीच अज्ञात चोरो ने गाड़ी के बाईं तरफ का शीशा तोड़कर गाड़ी मे रखा बैग और बैग मे रखा 22000 रूपये नगदी तथा अन्य दर्जनो जरूरी कागजात जिसमें बैंक के चेक बुक,ए टी एम कार्ड,पिस्तौल और ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह शामिल है, लेकर फरार हो गये।थोड़ी देर बाद चोरी किये गए ए टी एम से रूपये निकालने के मैसेज गुलाम मोहम्मद के मोबाइल पर आने शुरू हो और इस तरह देखते ही देखते उनके ए टी एम से 31500 रूपये भी चोरो ने साफ कर दिये।इस प्रकरण की तहरीर थाना कोतवाली नगर मे गुलाम मोहम्मद द्वारा दी गई है परन्तु अभी तक पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नही की है।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें