अपने जमाने के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर आए दिन नई खबर आते रहती है और हाल ही में रविवार के दिन भी उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई. लेकिन इन सभी खबरों को खारिज करते हुए सायरा बानो ने ट्वीट कर जानकारी दी की वो ठीक है.
दरअसल दिलीप कुमार अब 94 साल के हो गए है और उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती. उनकी तबीयत की जानकारी लेने के लिए जब ‘आज तक’ ने सायरा बानो से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल ठीक है, पर शनिवार को उनकी हालात थोड़ी खराब थी, जिसके चलते डॉक्टरों को घर पर ही बुलाना पड़ा और डॉक्टरों ने उनका इलाज घर पर ही किया. जिसके बाद उनके तबीयत में सुधार आया.
आर्मी क्लब में सैंडविच बेचते थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार के तबीयत को लेकर उड़ी अफवाह के चलते आखिरकार सायरा बानो को ट्वीट कर जानकारी देनी पड़ी और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए.
फिलहाल दिलीप कुमार के फैंस खुश है कि वो अभी स्वस्थ है और आगे उनके लिये दुआओ का दौर जारी है.